Accident In Vaishali: वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। महुआ देसरी रोड पर सदापुर कुटिया के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर एक चारदीवारी से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना
यह घटना बीती रात लगभग 12:15 बजे हुई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक सवार युवक नियंत्रण खो बैठे और बाइक चारदीवारी से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर बनारसीपुर गांव निवासी लक्ष्मी सिंह के 30 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार और उनके साढ़ू के रूप में हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।
परिवार में कोहराम
इस हादसे से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजन लगातार रो-रोकर बुरा हाल हैं।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार