Bihar news: वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 का शुभारंभ, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल...खाद्य प्रसंस्करण स्टॉलों का किया अवलोकन
PATNA: बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा आज दिल्ली में हैं. राष्ट्रीय राजधानी में वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 का शुभारंभ हुआ है. इस मौके पर उद्योग और पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा भी शामिल हुए। इस दौरान वे विभाग के अधिकारियों के साथ खाद्य प्रसंस्करण स्टॉलों का निरीक्षण भी किया.
नीतीश मिश्रा आज नई दिल्ली स्थित भारत मण्डपम् में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर आधारित वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 के शुभारंभ के अवसर पर सम्मिलित हुए. इस दौरान निदेशक (खाद्य प्रसंस्करण) रवि प्रकाश व उद्योग विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बिहार राज्य के खाद्य प्रसंस्करण स्टॉल का अवलोकन किया. उद्योग मंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि बिहार के खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों द्वारा अन्य राज्यों की भांति ही उत्कृष्ट उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है . यह काफी प्रसंशनीय है. इसके लिए सभी उद्यमियों को शुभकामनाएं देते हैं.