Bihar politics: भाजपा ने तेजस्वी यादव को दी सलाह - माता-पिता के जंगल राज में हुए अपराधों की भी सूची जारी कर दीजिए

Bihar politics: भाजपा ने तेजस्वी यादव को दी सलाह - माता-पिता के जंगल राज में हुए अपराधों की भी सूची जारी कर दीजिए

BIHAR NEWS: भारतीय जनता पार्टी ने लालू-तेजस्वी को करारा जवाब दिया है. बीजेपी ने तेजस्वी यादव से कहा है कि आप अपने माता - पिता के जंगल राज में हुए अपराधों की सूची भी जारी करें. दूसरों को आईना दिखाने के पहले अपना चेहरा भी देखें नेता प्रतिपक्ष.बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने सलाह दिया है कि नेता प्रतिपक्ष को नकारात्मकता मानसिकता से उबरने की जरूरत है. 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता  प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट किये गये नेता प्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भविष्य में तेजस्वी यादव जी को गलत बयानी और झूठे आंकड़े पेश करने वाले नेता के रूप में जाना जाएगा। कुछ लोगों के लिए राजनीति मौज-मस्ती और तिकड़मबाजी करने के लिए होती है। तेजस्वी यादव जी भी उन्हीं में से एक हैं। आज यहां कहा कि अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए तेजस्वी जी भी नॉन सीरियस पॉलिटिक्स करते हैं। लालू प्रसादजी  ने भी कभी राजनीति नहीं की। लोकसभा में उनका व्यवहार मसखरे जैसा होता था। खैर यह तेजस्वी जी की मर्जी है कि वह तिकड़मी नेता बनकर रहना चाहते हैं या अपने चाल-चलन एवं सोच में बदलाव लाकर एक गंभीर नेता के रूप में पहचान बनाना चाहते हैं। तेजस्वी जी में अगर थोड़ी-सी शर्म और हया बची हो, तो एनडीए सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने से पहले अपने माता - पिता के शासनकाल में हुई अपराधिक घटनाओं की सूची जारी करते।‌ लेकिन, तेजस्वी जी में इतना हिम्मत नहीं है। 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी लाश गिनने की राजनीति करते हैं। झूठे आंकड़े पेश कर लोगों को गुमराह करना तेजस्वी जी की आदत बन गयी है। लेकिन, इस  तिकड़म से तेजस्वी जी  कोई तीर नहीं मार लेंगे। लाश गिनने वाला कभी बड़ा राजनेता नहीं बन सकता। तेजस्वी जी दूसरे को आईना दिखाने के पहले एक बार अपना चेहरा भी देख लें। मिश्र ने कहा कि  एक अच्छा राजनेता अपना समग्र दृष्टिकोण रखता है। लेकिन, तेजस्वी जी की सियासत उस सियार की तरह है, जिसकी नजर सिर्फ हड्डियों पर होती है। उन्होंने कहा कि असल में तेजस्वी  जी के दिमाग में सिर्फ नकारात्मकता भरी हुई है। इसलिए इन्हें बिहार का विकास नजर नहीं आता। बिहार की चमकती सड़कें नहीं दिखती। साइकिल पर स्कूल जाती बेटियां नहीं दिखती। हर घर बिजली नहीं दिखती। इसमें तेजस्वी जी की नजर का दोष है। बिहार में कानून का राज है और रहेगा। अपराध करने वालों को जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता है। यह उनके माता- पिता का राज नहीं है, जिसमें अपराधियों की पैरवी सुनी जाती थी।

Editor's Picks