Bihar Politics: आज दो लाख दो नहीं तो कल 2 करोड़ दोगे..., नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को याद दिलाया 2020 का वो 'दो दिन', राजद कार्यकर्ताओं ने मचा रखा था तांडव

Nityanand Rai on Tejashwi Yadav

Bihar Politics: बिहार में एक ओर जहां बाढ़ से तबाही मची हुई है तो वहीं दूसरी ओर बिहार की सियासत भी सातवें आसमान पर है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय लगातार बाढ़ की स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। बीते दिन भी उन्होंने एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला था। वहीं आज उन्होंने एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही नित्यानंद राय ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव(2020) के रिजल्ट के समय राजद के द्वारा किए तांडव का भी जिक्र किया है। 

नित्यानंद राय ने कहा कि, बिहार की जनता 2015 से पहले का और 2020 में दो दिनों तक बिहार में हुए तांडव को नहीं भूली है। नित्यानंद राय ने 2020 में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि तब तेजस्वी यादव को भ्रम हो गया था कि वो सीएम हो गए हैं। उस वक्त दो दिनों तक राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार में तांडव किया था। उनके नेता जाकर कहते थे कि आज दे दो 20 हजार नहीं तो दो दिन बाद दो लाख, आज दे दो 20 लाख नहीं तो दो दिन के बाद दो करोड़। उस समय मिठाई की दुकान, कपड़े की दुकान लूटी गई। काम करा कर मजदूरी नहीं दी जा रही थी, मोची को पैसे नहीं दिए जाते थे। बिहार की जनता को ये दिनों याद है। 


वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जो अपराध पर बोल रहे हैं तो लालू यादव के शासन में सबसे अधिक अपराध होता था। अपराधी रहते कहां थे तो लालू यादव के मंत्रियों के आवास पर, लालू यादव के मंत्रियों के साथ घूमने वाले अपराधी, बलात्कारी, हत्यारा, लुटेरा और अपहरण करने वाले थे। उस समय अपराधियों को संरक्षण मिलता था लेकिन NDA की सरकार में नीतीश कुमार की शासन में अपराधी अगर अपराध करता है तो उसको तुंरत सजा मिलती है।

उन्होंने कहा कि, अपराधियों को कानून तक घसीट कर ले जाती है। जबकि लालू जी अपराधियों को संरक्षण भी देते थे और सहयोग भी करते थे। वर्तमान में सरकार एक्शन में है और लालू जी के समय और अब के समय में काफी अंतर है। वहीं प्रशांत किशोर के सवाल पर नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी के पास नेतृत्व इतना बड़ा है कि प्रशांत किशोर हो या राजद के कोई असर नहीं पड़ेगा। प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं हैं , फिर इस बार nda की सरकार बनेगी। अगर प्रशांत किशोर राजद जैसे मिलकर बिहार में काम करेंगे तो जनता सब देख रही है।

Editor's Picks