Bihar Politics: सीएम नीतीश संग बैठक से गायब रहे उपमुख्यमंत्री, जिस विभाग की समीक्षा बैठक, उसी के मंत्री नहीं पहुंचे तो राजद ने किया बड़ा हमला

Bihar Politics: सीएम नीतीश संग बैठक से गायब रहे उपमुख्यमंत्री, जिस विभाग की समीक्षा बैठक, उसी के मंत्री नहीं पहुंचे तो राजद ने किया बड़ा हमला

Bihar Politics:  बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिन यानी 19 सितंबर को राज्य में प्रस्तावित निर्माणाधिन एक्सप्रेस-वे और हाईवे की समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे। बल्कि इस बैठक में सीएम नीतीश के एक ओर राज्यसभा सांसद संजय झा तो दूसरी ओर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी मौजूद थे। वहीं अब इसको लेकर राजद ने बड़ा हमला किया है। राजद ने सीएम नीतीश को घेरते हुए भाजपा को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। राजद ने कहा है कि बिहार की तीन नंबर की पार्टी विश्व के सबसे बड़ी पार्टी को आईना दिखा रही है। बता दें कि विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री के साथ साथ पथ निर्माण विभाग के मंत्री भी हैं और वहीं इस बैठक में शामिल नहीं थे।  

दरअसल, इसको लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि, बिहार में प्रस्तावित निर्माणाधिन एक्सप्रेस-वे और हाईवे की समीक्षा बैठक सीएम नीतीश कल(19 सितंबर) कर रहे थे। समीक्षा बैठक में पथ निमार्ण मंत्री जो बिहार के उपमुख्यमंत्री उनको पूछा भी नहीं गया। बैठक में उनका थाह-पत्ता ही नहीं था। दोनों उपमुख्यमंत्री हाशिये पर थे। और समीक्षा बैठक हो रही थी, भारतीय जनता पार्टी कितनी मजबूर है कि बैठक में बुलाया नहीं जाता, मजाल था कि बैठक हो और विभागीय मंत्री शामिल ना हो।  इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ना। 


वहीं संजय झा के मीटिंग में शामिल होने को लेकर राजद ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने पूछा कि, राज्यसभा सांसद संजय झा किस हैसियत बैठक में मौजूद थे, अगर वो सांसद के हैसियत से थे तो प्रस्तावित निर्माणाधिन एक्सप्रेस-वे हाईवे जिन जिन इलाकों में है, उन इलाकों के सांसद क्यों नहीं थे। ये प्राइवेट लिमीटेड है क्या ? सीएम नीतीश के अध्यक्षता में बैठक हुई रही थी। 

शक्ति यादव ने कहा कि, भाजपा तो नतमस्तक है, सत्ता लोलोप है। झुठा पत्तल में खाने की आदत है। थाली खींची गई थी। बावजूद सत्ता लोलोप के कारण भाजपा हर चीज को सहन कर रही है। 3 नबंर की पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को आईना दिखा रहा है। फिर भी सत्ता लोलुपत्ता देखिए। बिहार रसातल में जाए, भ्रष्टाचार हो अपराध हो, बेविचार हो, अनाचार हो, लगे रहिए, प्राप्तकर्ता रहिए...भाजपा की कोई हैसियत है तीन नंबर की पार्टी के सामने।

पटना से रंजन की रिपोर्ट  

Editor's Picks