Bihar Politics: लालू यादव के बिहारियों को बलात्कारी कहने पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, कहा- मांफी मांगे

upendra kushwa angry on lalu yadav

Bihar Politics: बिहार में एक ओर जहां बाढ़ ने तबाही मचा रखी है तो वहीं दूसरी ओर सियासी पारा भी हाई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बीते दिन ट्विट कर बिहार सरकार पर हमला बोला है। लालू यादव ने ट्विट कर बिहार =बलात्कार लिखा। राजद सुप्रीमो ने अपने ट्विट में 32 बार बिहार और बालात्कार का जिक्र किया। वहीं लालू यादव के ट्विट के बाद एनडीए के तमाम नेता उनपर पलटवार कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर लालू यादव पर हमला बोला है। 

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को तुरंत बिहार के जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने जिस तरीके से कल बलात्कार को लेकर ट्वीट किया है पूरे बिहारी अस्मिता का उन्होंने मजाक उड़ाया है और सभी बिहारियों को उन्होंने बलात्कारी कहा है। उनको तुरंत लोगों से माफी मांगनी चाहिए बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। अपराध के मामले पर उन्होंने कहा कि लालू जी उनके परिवार को शिल्पी गौतम हत्याकांड को याद करना चाहिए। उससे ज्यादा जघन्य हत्याकांड बिहार में नहीं हुआ है। 



बता दें कि, उपेंद्र कुशवाहा 25 सितंबर से बिहार यात्रा पर हैं। पहले चरण की यात्रा का आज अंतिम दिन है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा आज छपरा जा रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि, छपरा में हम अपने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। एनडीए के साथियों से मिलेंगे और मिलने के बाद विधानसभा चुनाव की किस तरह तैयारी की जाए उसको लेकर चर्चा होगी। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी बिहार यात्रा पर जाने वाले हैं जिसके लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यात्रा करने का अधिकार सबको है। करें कौन रोक रहा है। वहीं रोहिणी आचार्य की बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाने पर कहा कि ठीक है जाने दीजिए क्या होने वाला है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने बाढ़ को लेकर कहा कि निश्चित तौर पर स्थिति गंभीर है। सरकार लगी हुई है राहत भी दिया जा रहा है सरकार पूरी तरह से मामले में गंभीर है।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks