Bihar Road Accident: बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने काम से लौट रहे तीन दोस्तों को रौंदा, मौत

Road Accident in begusarai

Bihar Road Accident: बिहार में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, मामला एनएच-122 (पुराना एनएच-28) के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड स्थित बगराहा डीह के समीप का है।

जानकारी अनुसार बीते रात हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फुलवरिया थाना की पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीह निवासी सुधीर महतो के पुत्र चंदन कुमार महतो (18), सिंघो महतो के पुत्र सिकंदर कुमार महतो (31) एवं अरुण दास के पुत्र दिलीप कुमार दास (19) के रूप में की गई है। 


घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों युवक पलंबर का काम करते हैं। रविवार को तीनों काम करने के लिए आलापुर गए थे। वहां से तीनों एक ही बाइक से रात करीब 9:00 बजे वापस लौट रहे थे। वापस लौटने के दौरान बगराहा चौक के समीप एनएच पर पहुंचते ही तेघड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया।

घटना की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक जिसमें सिकंदर कुमार महतो की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि चंदन कुमार महतो और दिलीप कुमार दास घायल होकर बेहोश पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया। 

जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई। वहीं इलाज के दौरान आज सुबह में चंदन कुमार एवं दिलीप कुमार की भी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं परिजनों में चित्कार मचा हुआ है। 

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट  

Editor's Picks