FIRST WILDLIFE ECO PARK IN BIHAR : बिहार का इकलौता वन्य प्राणी इको पार्क मां मुंडेश्वरी धाम में बनकर तैयार, 12 को मुख्यमंत्री करेंगें उद्धाटन
KAIMUR : कैमूर के मां मुंडेश्वरी धाम के परिसर में बन रहा बिहार का इकलौता वन्य प्राणी इको पार्क बनकर पूरी तरह से तैयार है। यह पार्क 14 एकड़ में फैला है, जिसका 7 एकड़ पहाड़ी इलाका है और 7 एकड़ समतल भू-भाग में बना हुआ है। आगामी 12 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वन्य प्राणी इको पार्क का उद्घाटन करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर यहां तैयारियां शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद यह पार्क लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा।
इस पार्क में वन्यजीवों को प्रदर्शित किया गया है, 80 फीट ऊंचा लोहे की सीढ़ी नुमा एक मीनार बनाया गया है जहां से पूरा क्षेत्र आसानी से देखा जा सकता है। इस पार्क की कलाकृतियां काफी आकर्षक है। जो पूरी तरह से नेचुरल दिखाई देता है। यह पार्क वन्य प्राणी के थीम पर बनाया गया है।
डीएफओ ने बताया कि कई इको पार्क बिहार में मौजूद है। लेकिन वन्य प्राणी इको पार्क यह बिहार का एकलौता है। इसमें जानवरों की बहुत सारी प्रतिमाएं लगाई गई है। जिससे कि बच्चे आए और पर्यावरण के साथ जोड़ने के साथ-साथ वन्य प्राणी को देखें और उसके बारे में जाने।
पेड़ों पर झूलते बंदर, डायनासोर, मगरमच्छ, सूर्य नमस्कार को भी दर्शाया गया है। घोड़ा, मोर सहित सभी वन्य जीवों को उनके हिसाब से उचित जगह दिया गया है। देखने में काफी सुंदर है जो मन मोह ले रहा है।
तीन पार्ट में तैयार किया गया है पार्क
कैमूर डीएफओ चंचल प्रशासम ने बताया कि 10 करोड़ की लागत से मां मुंडेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क बनकर तैयार हो चुका है। जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री 12 सितंबर को करेंगे। यह पार्क तीन पार्ट में बनाया गया है। पहला पार्ट पहाड़ी इलाके पर फैला है, जो 7 एकड़ में है। दूसरा पार्के समतल मैदान में 5 एकड़ में बनाया गया है और तीसरा पार्क उसी के ठीक सामने समतल मैदान में दो एकड़ में बनाया गया है।