बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, अर्द्ध निर्मित हथियार के साथ 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार
PATNA : आज बिहार एस०टी०एफ० एवं खगड़िया जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दोनों के संयुक्त अभियान में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। जिसमें कुख्यात हथियार तस्कर कैलाश शर्मा, आशीष शर्मा, रूपेश शर्मा, निखिल शर्मा सभी खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताये जा रहे हैं।
वहीँ मो0 मोईन को भी गिरफ्तार किया गया है, जो भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। सभी को खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुर्ज में छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 देशी पिस्तौल, 8 जिंदा गोली, 7 बुलेट छर्रा, 1 खोखा, 5 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्तौल, 2 अर्द्धनिर्मित बट ( रायफल ), 4 बेस, 2 ड्रील, 2 ग्राइण्डर, 17 बैरल पाईप और 4 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट