बिहार STF ने 25 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त

पटना. बिहार एसटीएफ ने 25 हाजर के इनामी अपराधी मसुदन यादव को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एसटीएफ की टीम ने उसके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त किया है। वह खगड़िया का रहने वाला है। उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज है।

मिली जानकारी के अनुसार मसुदन यादव पर करीब आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से तलाश कर रही थी। उस पर 25 हजार का इनाम भी था। एसटीएफ की टीम ने मसुदन को खगड़िया के परवता थाने क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इस दौरान एसटीफ ने दो देशी पिस्टल, 30 जिंदा गोली, एक बिंडोलिया, एक खोखा और दो मोबाइल भी जब्त किया है।