बिहार एसटीएफ की टीम ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, सैकड़ों राउंड जिन्दा कारतूस के साथ लग्जरी वाहन किया बरामद

PATNA : बिहार एसटीएफ की टीम की बड़ी सफलता हाथ लगी है। विशेष टीम ने खगड़िया पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने सहरसा के कुख्यात हथियार तस्कर कुणाल कुमार यादव और प्रभाकर कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी सहरसा जिले के सौर थाना क्षेत्र काप गाँव के रहनेवाले हैं। 

दोनों अपराधियों को विशेष टीम ने खगड़िया जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों से टीम ने 3 देशी पिस्तौल, 400 राउंड जिन्दा कारतूस, 74 हज़ार रूपये नगद, दो मोबाइल और पजेरो गाड़ी बरामद किया है। 

पुलिस को कई मामलों में इन अपराधियों को तलाश थी। बताया जा रहा है की हथियार तस्कर किसी को हथियार की आपूर्ती के फ़िराक में थे। जिसकी भनक एसटीएफ की टीम को लग गयी थी। इसके बाद छापेमारी कर उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।   

पटना से अनिल की रिपोर्ट