Bihar teacher news: CM नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की मीटिंग, अगली बैठक में शिक्षकों की 'ट्रांसफर-पोस्टिंग' पॉलिसी पर लग सकती है मुहर

Bihar teacher news: CM नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की मीटिंग, अगली बैठक में शिक्षकों की 'ट्रांसफर-पोस्टिंग' पॉलिसी पर लग सकती है मुहर

Patna:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 दिनों के बाद अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. 1 अक्टूबर 2024 को बिहार मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट सचिवालय की तरफ से इस संबंध में सभी मंत्रियों को सूचना भेजी गई है. इसके पहले 10 सितंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी. गांधी जयंती से एक दिन पहले राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में शिक्षकों के स्थानांतरण नीति पर मुहर लगने की संभावना है. 

बिहार कैबिनेट सचिवालय की तरफ से मंत्रियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 1 अक्टूबर को मंत्रिपरिषद की बैठक शाम 4 बजे से मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित होगी. बताया जा रहा कि 1 अक्टूबर को जो कैबिनेट की बैठक होगी, उसमें शिक्षकों के स्थानातंरण-पदस्थापन की नीति पर मुहर लग सकती है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसी माह पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर घोषणा की थी कि इस माह के अंत तक शिक्षकों के स्थानातंरण-पदस्थापन की नीति तय हो जाएगी। इसके आलोक में शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित नीति पर होमवर्क पूरा कर लिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने ड्राफ्ट कमेटी की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। 

बताया जाता है कि कि सूबे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के स्थानातंरण-पदस्थापन की प्रस्तावित नीति तैयार है. सभी बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है। शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई नीति पर नीतीश कैबिनेट की मुहर लगेगी. मंत्रिपरिषद की मुहर के बाद शिक्षा विभाग शिक्षकों के स्थानांतरण नीति की अधिसूचना करेगा.

Editor's Picks