Bihar Weather: बिहार के इन पांच जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ होगी बारिश, मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट
Bihar weather: बिहार में चक्रवात और लौटते मॉनसून से अनवरत बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा अलर्ट में बताया गया है कि अगले तीन घंटों में सूबे के पांच जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है.
पांच जिलों में शाम 3.34 बजे तक के लिए अलर्ट
बिहार में गुरुवार को दिन भर पटना समेत कई जिलों में बारिश की फुहार होते रही. लिहाजा मौसम काफी खुशनुमा हो गया है. वैसे इस बार मॉनसून की बेरुखी किसान परेशान रहे.अब जब बारिश हो रही है तो किसानों के चेहरे खिल गए है. वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने सूबे के 5 जिलों के लिए 12.34 मिनट से शाम 3 बजकर 34 मिनट के लिए अलर्ट जारी किया है. ये जिले हैं पूर्वी चंपारण, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर, इन जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान मेघ गर्जन के साथ वर्षा तथा वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.