बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME - गिरफ्त में आया बिहार का सबसे बड़ा तार चोर गिरोह, सरगना भी पकड़ाया, रेलवे के ओएचई के साथ बिजली तारों की करते थे चोरी

BIHAR CRIME - बिहार के सबसे बड़े तार चोर गिरोह को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान सरगना सहित 9 लोगों को रेल पुलिस ने चोरी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि यह सिर्फ तारों की चोरी का काम किया करते थे।

BIHAR CRIME - गिरफ्त में आया बिहार का सबसे बड़ा तार चोर गिरोह, सरगना भी पकड़ाया, रेलवे के ओएचई के साथ बिजली तारों की करते थे चोरी
तार चोर गिरोह को रेल पुलिस ने दबोचा।- फोटो : रजनीश

PATNA - रेलवे के ओवर हेड तार और  बिजली तार चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश फतुआ रेल पुलिस ने किया है। इस दौरान गैंग के 9 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग के पांच सदस्य भागने में सफल हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

बता दें कि इसी महीने में चंडी नूरसराय के मध्य में अज्ञात अपराधियों के द्वारा रेलवे के तांबा के तार को काट कर चोरी कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फतुहा में इस चोरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।इस मामले की जांच के लिए वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर एक टास्क टीम का गठन किया गया।टास्क टीम के गठन के बाद इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गयी। इसी बीच रेलवे सुरक्षा बल फतुहा की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चोरी को घटना को अंजाम देने वाले जो गैंग है वो दनियावां बाजार के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुँचे हुए है।

इसी बीच रेलवे सुरक्षा बल फतुहा के निरीक्षक प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में सभी पुकिसकर्मी दनियावां बाजार के चारो तरफ फैल गए जिसके बाद दो गाड़ियो ंमें मौजूद सारे गैंग के सदस्यों को पकड़ने में  पुलिस को सफलता मिल गयी। पकड़े गए गैंग में कुल 9 सदस्य शामिल है ,इन सबके अलावे 5 अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। 

गैंग का लीडर भी धराया

रेलवे सुरक्षा बल फतुहा ने बताया कि गैंग का सरगना मोदी,टुसन,और संतोष है और इन्ही के दिशा निर्देश में यह गैंग पूरे प्रदेश में घूम घूम कर रेलवे के ओवर हेड तांबा तार और बिहार सरकार के बिजली के तारों एवम टावर में लगे बैट्री की चोरी किया करता थे। 

इन सभी अपराधियों के पास से चोरी के तार,एक देसी कट्टा एवम दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इस दौरान जो भी चोरी का सामान इन लोगों के पास से बरामद हुआ है, उनकी कीमत 23 लाख 38 हज़ार 170 रुपये है। फिलहाल इनसभी को रेल न्यायालय में  अग्रसारित किया गया है, बाकी फरार सभी पाँचों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

REPORT - RAJNISH

Editor's Picks