वैशाली में पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

वैशाली में पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

VAISHALI: वैशाली के महुआ देसरी मार्ग के डोगरा चौक पर सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई हैं। मौत से आक्रोशित लोगों ने डोगरा चौक के पास सड़क मार्ग पर आगजनी कर सकड़ को जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम कर देने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। 

घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाने के पुलिस अधिकारी मौके से पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है।मृतक किशोर महुआ थाना क्षेत्र के शाहपुर चकुमर गांव निवासी सुरेश महतों का 13 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताया गया है। जो कि दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था और छठ पूजा के मौके पर घर आया था। 

छठ पूजा समाप्ति के उपरांत वह प्रसाद लेकर अपने ननिहाल गया था। लेकिन उधर से लौट के दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। इधर किशोर की मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद घटना स्थल से पिकअप सहित चालक मौके से फरार हो गया हैं।

Editor's Picks