हाजीपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती
HAJIPUR : हाजीपुर जंदाहा मुख मार्ग के बराटी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने घायल युवक बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान बराटी थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक बाइक सवार होकर हाजीपुर की तरफ से बिदुपुर की तरफ जा रहा था, तभी बिदुपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मौके से स्थानीय लोगों ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में बराटी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हुआ है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से ट्रक को जब्त कर लिया गया है, चालक को भी हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।