Bihar Crime News: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद उत्तर बिहार के बड़े अपराधियों में शुमार विकास झा उर्फ कालिया गैंग ने बीते शुक्रवार 16 अगस्त 2024 को दिनदहाड़े को पटना के सगुना-बेली रोड की उत्तरी सर्विस लेन स्थित पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के घर के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने कुख्यात अपराधी रामजी राय उर्फ मुड़कटवा के नाम से कुख्यात की गोली मारकर हत्या कर दी थी। न केवल हत्याकांड को गैंग ने अंजाम दिया था बल्कि बाकायदा विकास झा गैंग के कथित प्रवक्ता राज झा ने हत्या की जिम्मेदारी उठाते हुए विज्ञप्ति जारी किया था।
जारी किए गए लेटर में लिखा कि मैं प्रवक्ता राज झा आप सभी मीडिया को सूचित करता हूं कि 16 अगस्त को पटना फोर्ड सर्विस सेंटर के पास कुख्यात अपराधी रामजी राय की हत्या की जिम्मेदारी लेता हूंं। सीतामढ़ी डुमरा कल्याण पदाधिकारी की हत्या एवं व्यवसायी व आमजन में व्याप्त रामजी के डर को खत्म करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। सीतामढ़ी पुलिस के हिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल रह चुके रामजी राय सीतामढ़ी के डुमरा थाने के विश्वनाथपुर का रहने वाला था। इसके खिलाफ में सीतामढ़ी जिले के डुमरा, रीगा और सहियारा के साथ ही पटना के दीघा थाने में 21 आपराधिक मामले दर्ज थे।
इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। जो लगातार इस हत्याकांड के उद्भेदन में और अपराधियों की गिरफ्तारी खातिर प्रयासरत थी। इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार जांच के क्रम में रूपसपुर थाना पुलिस ने विकास झा उर्फ कलिया गैंग के 10 अपराधियों को मिले इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया है।
इनके ठिकाने से 2 देसी कट्टा 8 जिंदा कारतूस समेत इसने कब्जे से बाइक्स और कई मोबाइल बरामदा किया गया है। गिरफ्तार सभी कलिया गैंग के बेहद एक्टिव मेंबर बताए जा रहे है। जो अपने आका विकास झा के एक इशारे पर कहर बरपाने से जरा भी संकोच नहीं करते है। गिरफ्तार गुर्गों से शुरुआती पूछताछ में इनके इसी वर्ष अगस्त माह सीतामढ़ी के कुख्यात की हत्या के इनकी संलिप्तता का भी पता चला है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए ASP दानापुर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी साझा करेंगे।
पटना से कुलदीप की रिपोर्ट