महंगाई की 'माँ' और बेरोजगारी का 'बाप' है बीजेपी, बिहार से सफाया तय, सम्राट चौधरी को भी तेजस्वी यादव ने खूब सुनाया
PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे के ऊपर जोरदार हमला बोल रहे हैं। चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनावी प्रचार जारी है। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी पर 25 करोड़ युवाओं के बेरोजगार करने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव के बयान को लेकर डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, तेजस्वी यादव को चिंता करना ही चाहिए क्योंकि उनका पूरा परिवार बेरोजगार होने वाला है। सम्राट चौधरी के बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।
तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के बयान 4 जून को लालू परिवार बरोजगार हो जाएगा को लेकर कहा कि, 4 जून बताएगा कि वो बेरोजगार होंगे या हम होंगे। तेजस्वी ने कहा कि, हमारे पास खोने के लिए क्या है कुछ नहीं, जिनके पास खोने के लिए है वो चिंता करें। खैर हम लोगों ने उन्हें मंत्री बनाया विधायक बनाया, हमलोग पॉजिटिव लोग हैं, वो लोग नकरात्मक लोग हैं। हम तो लोगों का सम्मान करना जानते हैं।
वहीं पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि, ये लोग सिर्फ हिंदू मुस्लिम करेंगे। ये सब लोग जान रहे हैं। जनता जागरुक है, जनता समझदार है, हमको इस विषय पर कुछ नहीं बोलना है। प्रधानमंत्री अब तक कितनी बार बिहार आएं, चार फेज का चुनाव का खत्म हो चुका है, लेकिन नौकरी के बारे में आज तक एक भी बात नहीं किए, बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई के बारे में आज तक बात नहीं किए, एक शब्द नहीं कहा। अगले पांच साल के लिए बिहार के लिए क्या करेंगे बताएं? कुछ कहा है? ना बिहार के लिए कुछ कहा, ना बिहार को विषेश राज्य का दर्जा देने के लिए कहा। मुद्दे को लेकर एक भी बात नहीं की।
उन्होंने कहा कि, बीजेपी महंगाई की मां और बेरोजगारी का बाप है। भाजपा के लोगों को काम से मतलब नहीं है, केवल झूठ बोलना, नफरत फैलाना, आपस में लड़ाना। यही काम है उन लोगों का। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि, बिहार से बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो चुका है। उन्होंने कहा कि, कल हम झारखंड में भी गए थे वहां सभा किए हैं वहां भी बहुत अच्छा माहौल हैय़ अगर बिहार और झारखंड से उनका सफाया हो जाए तो केंद्र में उनकी सरकार नहीं बन सकती हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट