BJP नेत्री नेहा झा ने CM नीतीश को लिखा पत्र, लड़कियों की उच्च शिक्षा को लेकर गर्ल्स कॉलेज खोलने की मांग

PATNA: बीजेपी नेत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गर्ल्स कॉलेज खोलने की मांग की है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की स्टेट मीडिया इंचार्ज और बीजेपी किसान प्रकोष्ठ में महिला मोर्चा की महासचिव नेहा झा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी ब्लॉक के अरेर पंचायत में गर्ल्स कॉलेज खोला जाए ताकि लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें.

गर्ल्स कॉलेज खोलने की मांग

बीजेपी नेत्री नेहा झा ने पत्र में उल्लेख किया है कि वे लड़कियों- महिलाओं की उन्नति को लेकर लगातार काम कर रही हैं।कोरोना के संकट में हमने निजी प्रयास से 45 हजार से अधिक फेस मास्क मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और पटना जिला में वितरण की है। इसके अलावा वे लगातार सामाजिक कार्य में सक्रिय रहती हैं. हम माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान अरेर पंचायत की ओर दिलाना चाहते हैं. इस पंचायत में हर साल 750 लड़कियां और महिलाएं कॉलेज नहीं होने से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं . उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर हम लगातार काम कर रही हैं। ऐसे में महिला कॉलेज नहीं होने से लड़कियां आगे तक की पढ़ाई नहीं कर पा रहीं। ऐसे में गर्ल्स कॉलेज की स्थापना की जाए जिससे क्षेत्र की महिलाएं उच्च शिक्षा ग्रहण करें . इसके साथ ही बीजेपी नेत्री नेहा झा महान कवि विद्यापति की जन्मस्थली मधुबनी के बिस्फी को विकसित करने की मांग की है

Editor's Picks