Bihar Crime मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े आभूषण दुकान से लाखों की लूट, दो सौ मीटर दूर थी पुलिस की गाड़ी

Bihar Crime मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े आभूषण दुकान से लाखों की
ज्वेलरी दुकान से लाखों की लूट- फोटो : मणि भूषण शर्मा

Muzaffarpur - बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आयी  है। जहां ज्वलेरी दुकान में बड़ी लूट की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने ज्वलेरी दुकान से लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ किया है। वहीं इस घटना के मौके पर अफरातफरी मच गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

घटना तुर्की थाना क्षेत्र स्थित तुर्की चौक की है। जहां स्थित ज्वेलरी दुकान में कुछ महिलाएं गहनों की खरीदारी कर रही थी। इसी दौरान मुंह में गमछा लपेटे कुछ लोग पहुंचे और पिस्टल दिखाकर महिलाओं को चुपचाप बैठे रहने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार से लूट की और वहां से फरार हो गए।

इस पूरी घटना के दौरान पुलिस सिर्फ दो सौ मीटर दूर वाहनों की जांच कर रही थी, जबकि पांच सौ मीटर दूर थाना अवस्थित है। लेकिन इसके बाद भी लुटेरे आराम से भागने में सफल रहे। 

फिलहाल, लूट की सूचना के बादौ मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस, ग्रामीण एसपी विद्यासागर भी पहुंचे हैं।  SIT, DIU और कई थानों की पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी में जुटी। वहीं अभी लूट की राशि कितनी है इसकी पृष्टि होना बाकी है।

रिपोर्ट - मणिभूषण शर्मा