पूर्णिया में भाजपा नेताओं ने प्रबुद्ध सम्मेलन का किया आयोजन, आपातकाल को बताया लोकतंत्र का काला दिन

PURNEA : भारतीय जनता पार्टी 25 जून को भारतीय संविधान के लिए काला दिवस के रूप में मना रही है । इस मौके पर पूर्णिया के टाउन हॉल में भाजपा द्वारा प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया । जहां उपस्थित वक्ताओं ने 25 जून 1975 की घटना को याद दिलाते हुए काला दिन के रूप में याद किया। 

मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव नारायण प्रसाद ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता और देशवासी आज काला दिवस मना रहे हैं। वही मधेपुरा के मुरलीगंज में आज भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं द्वारा गोली चलाने की घटना पर बनमनखी विधायक ने कहा कि संजय भगत पर गोली चलने की बात सामने आई है। पार्टी के स्तर पर जांच कर कार्यवाई की जायेगी।

बता दें की आज के ही दिन 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू किया गया था। जिसके लिए देश की तत्कालीन कांग्रेसी सरकार को जिम्मेवार माना जाता है। भाजपा इसे काला दिवस के रूप में मनाती है। 

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट