भाजपा विधायक ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा चारा घोटाला करने वाले पिताजी को देखकर ही सिख लेते तो ईडी छापेमारी नहीं करती

BHAGALPUR : लालू परिवार पर ईडी ने कड़ी कार्रवाई की साथ ही करोड़ों के बेनामी सम्पत्ति के बारे में बताया वहीं इसके बाद भाजपा में मानो खुशी की लहर दौड़ गई है लगातार नेताओं द्वारा बयानबाजी की जा रही है इस दौरान बिहपुर विधानसभा से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।
विधायक शैलेंद्र ने कहा कि 23 साल की उम्र में ही तेजस्वी की इतनी संपत्ति कैसे बन गयी, लालू यादव चारा घोटाला में जेल गए अपने पिता से भी तेजस्वी सिख नहीं ले पाए की पिताजी गलत किये जेल गए हम गलती न करें।
तेजस्वी को अगर लगता है कि भाजपा बेईमान है तो अपनी संस्था है जो राज्य की संस्था है उससे ही जाँच करा लीजिये। इंजीनियर शैलेंद्र पर ही जाँच कराकर देख लीजिए समझ आ जायेगा।
नीतीश कुमार को डराकर रखना चाहती है राजद
भाजपा विधायक ने कहा कि जब एनडीए की सरकार थी तो हमारी पार्टी से कोई विधायक मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ गलत बोलता था तो उसे तुरंत शोकॉज किया जाता था। उसे पार्टी से निकाल दिया जाता था। लेकिन अभी की सरकार में राजद के विधायक खुलेआम मुख्यमंत्री को गालियां देते हैं। लेकिन तेजस्वी को इतनी हिम्मत नहीं है कि वह कोई कार्रवाई करें। सच्चाई यह है कि राजद के लोग मुख्यमंत्री को गाली देकर डरा कर रखना चाहते हैं। ताकि मुख्यमंत्री उनके खिलाफ नहीं जा सकें।