भाजपा के वरिष्ठ नेता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

MUZAFFARPUR : जिले के बोचहा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ उनशर गाँव में एक घर के अंदर एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. बताया जा रहा है कि मृतक घर मे अकेला था और मृतक का हाथ-पैर बंधा था. साथ ही मुँह पर कपड़ा रखा था.
मृतक की पहचान उनशर गाँव के सचितानंद सिंह उर्फ लालू सिंह के रूप में हुई है. मृतक की तीन पुत्री है. सभी की शादी हो गयी है. इसके बाद मृतक घर पर अकेले रह रहा था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक भाजपा के वरिष्ठ नेता थे. बताया जा रहा है कि घर मे अकेले रहने का फायदा उठाकर अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया होगा.
घटना की सूचना मिलते ही बोचहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गयी है. वही बोचहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति का शव उनके ही घर से बरामद किया गया है. साथ ही कहा की मृतक घर पर अकेले रहता था. घर मे ही शव हाँथ बंधा मिला. साथ ही मुँह भी ढका था, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट