भाजपा के 'सम्रााट' ने CM नीतीश को दिया खुला चैलेंज ! 'दम-औकात' है तो तय कीजिए..हम जांच को तैयार, क्या JDU नेता खून जांच कराएंगे ?

PATNA: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा चैलेंज दे दिया है. चंपारण की धऱती से भाजपा के सम्राट ने ऐलान किया है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता खून जांच कराने के लिए तैयार है, क्या जेडीयू नेता ऐसा करायेंगे ?

औकात है तो तय कीजिए..हम जांच को तैयार 

पूर्वी चंपारण के पीपरा में पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आज हम पीपरा की धरती से ऐलान करते हैं. चंपारण से महात्मा गांधी ने आंदोलन की शुरुआत की थी. भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता तैयार हैं. नीतीश कुमार जी आपको दम और औकात है तो आप तय कीजिए. भाजपा का हर कार्यकर्ता और नेता खून देकर अपना खून जांच कराना चाहते हैं. क्या जनता दल यू वाले लोग तैयार हैं?  अपना खून जांच कराएंगे कि वह शराबी हैं कि नहीं हैं ? पूरे बिहार के हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं. 

बिहार के लोगों को शराबी किसने बनाया? 

सम्राट चौधरी ने कहा कि जितनी जगह शराब बिक रही है या तो पुलिस के सहयोग से या जनता दल यू के सहयोग से शराब मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में आप हो, होम मिनिस्टर आप हो, मुख्यमंत्री हो. आपने पहले तो कहा कि जो पिएगा वो मरेगा. उसके परिवार का क्या दोष है. हमलोगों ने जब आंदोलन किया तो सरकार ने माना कि जो पिएगा और मरेगा तो उसके परिवार को 400000 देंगे. लेकिन उसे बताना पड़ेगा कि कहां से शराब आया. अरे भाई आप मंत्री होम मिनिस्टर हो यह आपकी जिम्मेदारी है. यह बताइए कि शराबी बनाया किसने, घर-घर शराब पहुंचाया किसने, मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों को शराबी बनाया.

सारा पाप नीतीश कुमार करते हैं-सम्राट 

सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले शराब पीने पर 300-400 खर्चा होता था आज कितना खर्च हो रहा...नीचे से जवाब आया कि  ₹900 खर्चा हो रहा है. सारा पाप वही करते हैं,दूसरा कोई नहीं करता है.