BIG BREAKING : वैशाली में गंडक नदी में फंसी करीब 200 यात्रियों से भरी नाव, रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ की टीम

VAISHALI : जिले में आज एक भीषण नाव हादसा हुआ है। जहाँ गंडक नदी में लोगों से भरी नाव फंस गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक गंडक नदी की बीच धारा में नाव फंसी है। जिसमें करीब 200 लोग सवार बताये जा रहे हैं।
इस घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गयी। जिसके बाद रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच गयी है। वहीँ सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुँच गए हैं। बताया जा रहा है की करीब 90 यात्रियों को रेस्क्यू किया जा चूका है।
हालाँकि बताया जा रहा है की अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हो रही है। घटना हाजीपुर के कोनहारा घाट से आगे बीच नदी की है। नाव के फंसे होने की खबर मिलने के बाद इलाके के लोग घटनास्थल पर जुट गए है। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की लोग सोनपुर के हरिहरनाथ क्षेत्र से मेला देखकर घर लौट रहे थे। लेकिन गाद होने वजह से नाव बीच गंडक नदी में फंस गयी। हालाँकि बताया जा रहा है की मेला के दौरान भी लापरवाही देखी जा रही है। रात में भी नदी में नाव परिचालन किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं जा रही है।
वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट