बोलेरो ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर,गांव लौट रहे युवक की हुई मौत

खगड़िया: खबर खगड़िया जिला से आ रही है जहां एक बार फिर सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि जितेंद्र यादव बेगूसराय जिले के बड़ी बलिया रहने वाले थें. वो देर रात को अपने घर से महेशखूंट लेवा गांव जा रहा था. महेशखूंट काजीचक के पास पिछे तेज रफ्तार से आ रही बुलोरो ने बाइक में जोड़दार टक्कर मारी दी थी. 

घटना को देख कर आस पास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना मिलते ही महेशखूंट थाना प्रभारी भी पहुंचे. इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया लाया गया. लेकिन तत्काल इलाज करके तुरंत ही खगड़िया सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के बेगूसराय रेफर किया गया. 

लेकिन आधे रास्ते में ही मौत हो गई है.  इधर बताते चलें कि महेशखूंट थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुलोरो गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है.उसके बाद शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया लाया गया है.