BPSC ने परीक्षा से कुछ समय पहले किया बड़ा बदलाव, शिक्षक भर्ती परीक्षा का समय बदला, अब नए टाइम पर होना एग्जाम

BPSC ने  परीक्षा से कुछ समय पहले किया बड़ा बदलाव, शिक्षक भर्ती परीक्षा का समय बदला, अब नए टाइम पर होना एग्जाम

पटना. बिहार के चल रही शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर शुक्रवार को एक बड़ा बदलाव किया गया. बीपीएससी द्वारा आयोजित TRE 2 परीक्षा शुक्रवार के एग्जाम के लिए समय में विशेष बदलाव किया गया है. पहले आज की परीक्षा 12 बजे से शुरू होनी थी. लेकिन BPSC ने तय किया है कि अब आज की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. 

BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने इसे लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चक्रवात और ट्रेनों की देरी से चलने के कारण यह निर्णय लिया गया है. इस वजह से शुक्रवार की परीक्षा के लिए अब  दोपहर12.30 से 1.30 तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय निर्धारित किया गया है. वहीं परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. यह बदलाव सिर्फ 8 दिसम्बर की परीक्षा के लिए है. 

Editor's Picks