Bihar News: '48 घंटे में खत्म हो जाएगा पाकिस्तान', डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने महाराणा प्रताप जयंती पर तलवार लहराकर किया बड़ा ऐलान

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में उसे 48 घंटे में ध्वस्त कर देने का ऐलान किया. उन्होंने महाराणा प्रताप जयंती पर पटना में बड़ी घोषणा की.

Deputy CM Samrat Chaudhary
Deputy CM Samrat Chaudhary- फोटो : news4nation

Bihar News: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को पटना में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान को 48 घंटे की चेतावनी वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों से पकिस्तान कायरता से हम पर हमला कर रहा है. लेकिन भारत की सरकार ने अभी तक पाकिस्तान पर हमला नहीं किया है. जब भारत बचाव कर रहा था तब तो पाकिस्तान ध्वस्त हो रहा है. जिस दिन भारत ने युद्ध का ऐलान कर दिया उस दिन 48 घंटे में पाकिस्तान नष्ट हो जाएगा. 


सम्राट चौधरी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित भव्य "राणा-भामा" सम्मलेन में पुष्पार्चन कर महापुरूषों को नमन किया एवं राष्ट्र भक्ति की उनकी महान गाथा को याद किया. उन्होंने कहा कि जैसे आज से 500 साल पहले महाराणा प्रताप और भामाशाह की जोड़ी थी, आज वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जोड़ी है. राजनाथ भी उसी महाराणा प्रताप के वंशज हैं जिन्होंने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. आज वैसे ही देश के दुश्मनों को रोकने का कम राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हो रहा है. 


उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती को शौर्य के तौर पर मनाने की जरूरत है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह देश आगे बढ़ रहा है. लेकिन आज इस देश में सोने की चिड़िया नहीं बल्कि सोने का शेर बनाने की जरूरत है जो दहाड़ने का काम करे.आज देश समृद्धि की ओर जा रहा है. इसलिए लड़ने के साथ-साथ पढ़ने का भी काम करना है. देश की सेना को लोगों की ताकत की जरूरत है . 

Nsmch


वंदना की रिपोर्ट