BREAKING: आरा में दिखा अपराधियों का तांडव, पुलिस के सामने ही हत्या आरोपी पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मचा हड़कंप
AARA: बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आरा कोर्ट के बाहर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में एक युवक की जख्मी होने की खबर सामने आ रही है। जख्मी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गोलीबारी की घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक का नाम गोपाल चौधरी बताया जा रहा है। गोपाल चौधरी हत्या मामले में आरोपी है। आरा कोर्ट में उसी केस को लेकर तारीख थी। जहां उसी पेशी हुई। वहीं कोर्ट से बाहर निकलते वक्त पहले से खात लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। वहीं बदमाशों ने पुलिस के सामने ही आरोपी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और पुलिस मूकदर्शक बनकर रह गए।
बताया जा रहा कि अपराधी 5 से 6 की संख्या में थे। अपराधियों ने पहले हत्या के आरोपी को घेरा और उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस घटना में आरोपी गोपाल चौधरी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। पुलिस ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।
अमन की रिपोर्ट