BREAKING : ‘देश का पीएम कैसा नीतीश कुमार जैसा हो’... राज्यपाल के सामने हुई सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जोरदार नारेबाजी

पटना. ‘देश का पीएम कैसा नीतीश कुमार जैसा हो’. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही बार बार कहते हों कि उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनना है. लेकिन, उनके समर्थकों को लगता है कि देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को बनना चाहिए. ऐसा ही कुछ मंगलवार को भी देखने को मिला जब नीतीश कुमार को पीएम बनाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी हुई. सीएम नीतीश पटना विश्विद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इस दौरान नीतीश ने पटना यूनिवर्सिटी की ऐतिहासिक महत्ता और जेपी आंदोलन में इसकी भूमिका पर कई बातें कहीं. नीतीश ने जब भाषण समाप्त किया तो वहां अचानक से नीतीश को पीएम बनाने के समर्थन में नारेबाजी होने लगी.
दर्शकदीर्घा में मौजूद विद्यार्थियों और दर्शकों के एक समूह ने ‘देश का पीएम कैसा नीतीश कुमार जैसा हो’, ‘देश का पीएम कैसा नीतीश कुमार जैसा हो’... की जोरदार नारेबाजी. सीएम नीतीश को पीएम देखने का सपना देखने वालों की इस नारेबाजी को सुनकर एक बार खुद सीएम नीतीश भी अचंभित हो गए. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद राज्यपाल सहित अन्य नेताओं के सामने ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के समर्थन में नारेबाजी देखने को मिली. इस पूरे वाकये से वहां मौजूद हर कोई अचंभित सा दिखा.
दरअसल, विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की ओर प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है. नीतीश की पहल पर देश एक दो दर्जन से अधिक राजनीतिक दल एक मंच पर इंडिया एक रूप में एकजुट हुए हैं. उसमे पीएम के चेहरे को लेकर अलग अलग राजनीतिक दलों की ओर से अपने अपने नेताओं के बारे में कई बार बातें की गई हैं. लेकिन सबस ज्यादा चर्चा जिस नेता के नाम पर होती है उसमें नीतीश कुमार अग्रणी हैं.
जदयू के कई नेता भी पहले ही नीतीश को प्रधानमंत्री का चेहरा बता चुके हैं. हालांकि नीतीश बार बार इससे इनकार करते रहे हिं कि उनकी ऐसी कोई मंशा है. वहीं आज एक बार फिर से वही पटना विश्विद्यालय के कार्यक्रम में देखने को मिला जब नीतीश के लिए ‘देश का पीएम कैसा नीतीश कुमार जैसा हो’ की नारेबाजी हुई.