Breaking News अपराधियों ने राजद के बड़े नेता को मॉर्निंग वॉक के दौरान मारी गोली...स्थिति गंभीर..ले जाया गया अस्पताल..
Bihar Crime: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुंगेर से हैं, जहां राजद के बड़े नेता को बदमाशों ने गोली मार दी है.
मॉर्निग वॉक के दौरान सफियाबाद हवाई अड्डा में राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है.पंकज यादव को इलाज के लिया प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.
कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया निवासी राजद नेता पंकज यादव को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. रोज की तरह पंकज यादव हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. अपराधियों द्वारा तीन गोली फायरिंग की गई जिसमें से एक गोली उनके सीने में लगी है.
गंभीर रूप से घायल पंकज यादव को परिजन सदर अस्पताल ले गए। जहां से रेफर किए जाने के बाद उन्हें नेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है .पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट- संदीप वर्मा