BREAKING: रक्षाबंधन के दिन पिता के साथ बुआ के घर जा रहे युवक को तेज रफ्तार हाइवा ने कूचला, दर्दनाक मौत
VISHALI: बिहार के वैशाली से रक्षाबंधन के दिन दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार हाईवा ने बाप-बेटे को कूचला दिया। इस घटना में बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, पूरा मामला जिले के सराय थाना क्षेत्र के सराय टोल प्लाजा के पास का है। जहां तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार पिता पुत्र को कुचल दिया और मौके से भागने में कामयाब हो गया।
इधर घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। और बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस अधिकारी को दिया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत घायल को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृतक इनायतपुर गांव निवासी धर्मदेव ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र शशि भूषण शर्मा बताया गया है। मृतक अपने पिता को लेकर हाजीपुर घेाषवर बुआ के घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें कुचल दिया है। मृतक के पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें फिलहाल सदर अस्पताल हाजीपुर में इलाज चल रहा है।
मृतक 4 महीने पहले फौज से रिटायर्ड हुए थे। सेवानिवृत्ति फौजी अपने पिताजी को लेकर फुआ के घर जा रहा था। इधर घटना के बाद गुस्सा लोगों ने NH 22 को टोल टैक्स के पास जाम कर दिया और सड़क मार्ग पर आगजनी भी किया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत में करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है।
हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट