सांप के डंसने से भाई-बहन की मौत, घर में एक साथ दो बच्चों की लाश उठने से परिवार में पसरा मातम

सांप के डंसने से भाई-बहन की मौत, घर में एक साथ दो बच्चों की लाश उठने से परिवार में पसरा मातम

SASARAM : ख़बर सासाराम से है। जहां बद्दी (BADDI) थाना क्षेत्र के शिव शक्ति ईट भट्ठा में कार्यरत मजदूर उपेंद्र माझी के 14 वर्षीय पुत्री गीता कुमारी तथा 12 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ माझी की जहरीले सांप काटने से मौत हो गई। 

घटना के बारे में बताया जाता है कि पहले विश्वनाथ माझी की तबीयत जब बिगड़ने लगी, तो लोगों ने उसे सासाराम की सदर अस्पताल लाया। लेकिन तब तक पुत्री गीता कुमारी की भी स्थिति नाजुक होने लगी, जिसके बाद दोनों को अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया। लेकिन दोनों की मौत हो गई। 

मृतक बोधगया के मरई गांव के निवासी थे। पिता उपेंद्र माझी यहां ईट भट्ठा में मजदूरी करता था तथा अपने परिवार के साथ बद्दी में रह रहा था। एक साथ दोनों बच्चों की मौत से सनसनी फैल गई है।

रिपोर्ट - रंजन कुमार

Editor's Picks