गोपालगंज में भाई बना हैवान, संपत्ति को लेकर बड़े भाई को मारी चाकू, गंभीर रुप से जख्मी

GOPALGANJ: राज्य में संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद की खबरे सामने आती रहती है। कई बार यह विवाद खूनी झड़प का रुप ले लेती है। ताजा मामला गोपालगंज का है। जहां संपत्ति विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मार कर जख्मी कर दिया है।

दरअसल, जिले के नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई को चाकू घोंपकर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जख्मी बड़े भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। 

घटना का संबंध में बताया जा रहा है कि बड़े भाई हामिद अली से उसके छोटे भाई से संपत्ति विवाद को लेकर कहा सुनी हो रही थी। इस बीच छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को चाकू से घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मौके पर मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया। इसके बाद जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां उसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

जख्मी बड़े भाई ने बताया की छोटा यह कहकर संपत्ति देने से इनकार कर रहा है कि वह बाहर में मजदूरी कर कमाई किया है। इसके कारण संपत्ति उसकी है। इसका विरोध करने पर बड़े भाई के ऊपर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।