देवर ने टांगी से हमलाकर भाभी का कर दिया कत्ल, पुलिस ने यह बताया हत्या का कारण

 देवर ने टांगी से हमलाकर भाभी का कर दिया कत्ल, पुलिस ने यह बताया हत्या का कारण

SASARAM : खबर रोहतास से है। जहाँ एक युवक ने अपनी ही भाभी की टांगी से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतका की पहचान गुड़िया देवी पति झामुराम  (39 साल) के रूप में की गई है। मामले में सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी देवर को हत्या में इस्तेमाल किए गए टांगी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी देवर का नाम शंभूराम बताया गया है।

घटना की जानकारी देते हूए  कोचस  थाना अध्यक्ष ने बताया कि देवर भाभी में पिछले कई दिनों से पारिवारिक मामले को  लेकर कहा सुनी  हो रही थी। इसी  दौरान आज गुस्से में आकर देवर ने भाभी पर टांगी से वार कर दिया जिसमें घटनास्थल पर ही गुड्डी देवी की मौत हो गई। मृतका के शरीर पर आधा दर्जन से अधिक जख्म के निशान मिले हैं। 

घटना  की सूचना के बाद पहुंचे एसडीपीओ कुमार वैभव प्रखंड विकास अधिकारी दीपचंद जोशी सीओ बिनीत ब्यास , थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा गांव पहुंचकर परिजनों को समझा बूझकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना का अंजाम देने वाले उसके देवर शंभूराम पिता सिपाही राम को धारदार हथियार के साथ हिरासत में लिया गया है ।    

REPORT - RANJAN KUMAR


Editor's Picks