जेठ ने कर दी हत्या : छोटे भाई की पत्नी पर थी बुरी नजर, विरोध किया तो धारधार हथियार से कर दिया कई टुकड़े, सात माह पहले हुई थी शादी

जेठ ने कर दी हत्या : छोटे भाई की पत्नी पर थी बुरी नजर, विरोध किया तो धारधार हथियार से कर दिया कई टुकड़े, सात माह पहले हुई थी शादी

PURNIA : पूर्णिया में रिश्ते को शर्मसार करते हुए रिश्ते में जेठ लगनेवाले व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी से गलत करने की कोशिश की। जब वह अपने इरादे में सफल नहीं हो सका तो गुस्से में धारधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद जेठ ने महिला के दोनों आंख और हाथों के नाखून निकाल ली। इसके बाद वह शव के पास बैठा रहा।मामले में मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जेठ पिंटू महतो को गिरफ्तार कर लिया है। 

हत्या की यह घटना जिले के चंपानगर थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गांव की है। उसकी पहचान चंपानगर थाना क्षेत्र के प्रसादपुर वार्ड 2 निवासी कन्हैया कुमार (25) की पत्नी रंजना देवी (23) के रूप में हुई है। मृतका मूल रूप से सीतामढ़ी की रहने वाली थी। पति ने बताया कि दोनों लुधियाना में साथ में काम करते थे। इस दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और फिर 7माह पूर्व दोनों परिवारों की मंजूरी से लुधियाना में ही शादी कर ली थी। पति ने बताया कि शादी करने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ गांव आ गया था. जहां उसके बड़े भाई की गलत निगाह हमेशा उसकी पत्नी पर रहती थी। वह किसी न किसी बहाने उसकी पत्नी को अपने पास बुलाया करता था, मगर पत्नी इसका विरोध करती थी।

मंगलवार सुबह फिर की गलत कोशिश

मृतका के पति कन्हैया कुमार ने बताया कि बहन के लिए लड़का देखने गए हुए थे। यहां घर में अकेला पाकर फिर से आरोपी ने अपने छोटे भाई की पत्नी से गलत करने की कोशिश की। महिला ने इसका विरोध किया तो उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।  ग्रामीणों ने कॉल कर घर में हुए हादसे की सूचना दी। इसके बाद भागे-दौड़े घर पर पहुंचे। घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी थी। घर के अंदर चारों ओर खून बिखरा था। आंगन में पत्नी का शव पड़ा था। उन्होंने कहा कि नशे की हालत भाई ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसकी दोनों आंखें और हाथों की उंगलियों के नाखून तक निकाल लिए।

 मृतका के पति ने स्थानीय थाने में बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है

Editor's Picks