बसपा ने जारी किया अपना 18 सूत्री संकल्प पत्र, बक्सर का सर्वांगीण विकास बीएसपी की पहली प्राथमिकता
बक्सर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बक्सर की जनसभा पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने सवाल खड़े करते हुए कहा इस बार बक्सर की जमीन पर आकर बक्सर को ही भूल गये.
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि हम यह करेंगे वो करेंगे. अभी तक क्या किया, इसका भी हिसाब दें? बीजेपी के सिरमौर ने मेगा फूड पार्क की स्वीकृति देने की बात कही. कहां है मेगा फूड पार्क? रामायण सर्किट से जोड़कर युवाओं को रोजगार देने की बात कही. क्या हुआ उसका? युवाओं को रोजगार मिला क्या? पर्यटन एवं श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने की बात कही और पर्यटन को ही चौपट कर दिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे विकास के साथ नही है. ये धर्म की झूठी राजनीति करते है। भाजपा ने धर्म के नाम पर भी बक्सर को ठगा है, छला है. इस से बड़ी विडंबना बक्सर के लिए नही हो सकता है.