भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने वैशालीगढ़ में निर्माण कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने वैशालीगढ़ में निर्माण कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

VAISHALI : वैशाली प्रखंड अंतर्गत वैशाली गढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप सहित उस परिसर में बन रहे अन्य सभी भवनों के निर्माण कार्य के प्रगति का बिहार भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही एक-एक चीज की जानकारी प्राप्त की गयी। 

इस दौरान मंत्री के साथ भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी यशपाल मीणा, भवन निर्माण विभाग के विभागीय अभियंता, कार्यकारी एजेंसी के मुख्य परियोजना निदेशक एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने मुख्य स्तूप, मेडिटेशन सेंटर, गेस्ट हाउस, लाइब्रेरी,विजिटर सेंटर, म्यूजियम, एमपीथिएटर एवं संपूर्ण परिसर की सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और एक एक कार्य की जानकारी ली गई। 

वहीँ पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से की गई समीक्षा के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया गया कि यहां दो शिफ्ट में दिन-रात कार्य कराया जा रहा है। यहाँ पर पत्थर तरासी में पर्याप्त संख्या में कुशल श्रमिक लगे हुए हैं, इनकी चार- चार टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा कि स्तूप के बाहर से भी फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। स्तुपा के अतिरिक्त अन्य सभी भवन लगभग पूर्ण हो चुके हैं। पूरे परिसर में रिंग रोड तैयार है। कनेक्टिंग पथ भी बना दिया गया है। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां सम्पूर्ण निर्माण कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। अब जो भी कार्य बच गए हैं श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर उसे शीघ्र पूरा करा लेने का निर्देश दिया गया है।

वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट

Editor's Picks