Bullet Train in Bihar:बक्सर से हावड़ा का सफर महज दो घंटे में होगी पूरी, जानें रूट प्लान

Bullet Train in  Bihar:बक्सर से हावड़ा का सफर महज दो घंटे में होगी पूरी, जानें रूट प्लान

Bullet Train in  Bihar बिहार में अब बुलेट ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी. इसके शुरु होने पर  बक्सर से हावड़ा तक की दूरी अब महज दो घंटे में पूरी होगी. रेलवे ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है. यह ट्रेन बिहार के पांच जिला से होकर गुजरेगी. इसके लिए पहले चरण में बक्सर, पटना और गया में स्टेशन बनेंगे और दूसरे चरण में आरा और जहानाबाद में. रेलवे ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL)की ओर से इसको लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया गया है. यह ट्रेन वाराणसी से चलकर हावड़ा तक की सफर पूरी करेगी. बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी. रेलवे इसको लेकर अलग से ट्रैक बनायेगी. इसके शुरु होने पर बक्सर से हावड़ा का सफर मात्र दो घंटे में पूरी की जा सकती है. यह प्रोजेक्ट दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा होगा.


इस प्रोजेक्ट के लिए पटना में  60 किलोमीटर से अधिक लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. इसके लिए दानापुर, फुलवारी शरीफ, संपतचक, मसौढ़ी और  विक्रम क्षेत्र में 135 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. भोजपुर जिले में भी 95 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा, जहां 50 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक और एक स्टेशन बनेगा. NHSRCL के नक्शे के अनुसार, बुलेट ट्रेन भोजपुर जिले के 38 गांवों से होकर गुजरेगी. सर्वे का काम नई दिल्ली की कंपनी टीला कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. इससे पहले आइडियल इंप्रेशन मार्केट रिसर्च ने शुरुआती सर्वे किया था.


 सर्वे का काम पूरा होने के बाद 2025 से जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होने की उम्मीद है.  बिहार में बनने वाले पांच स्टेशनों में से पहले चरण में बक्सर, पटना और गया  में स्टेशन बनना है. दूसरे चरण में आरा और जहानाबाद में स्टेशन बनाया जायेगा. आरा में उदवंतनगर के वास्तु विहार के पास बुलेट ट्रेन का स्टेशन बनाया जाएगा. यह ट्रेन बिहार के बक्सर, आरा, पटना, जहानाबाद, गया होते हुए झारखंड के हजारीबाग, कोडरमा, गिरीडीह, धनबाद से पश्चिम बंगाल के आसनसोल, बर्द्धमान होते हुए हावड़ा तक जाएगी. सरकार इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जो जमीन का अधिग्रहण करेगी उसके बदले में लोगों को सरकारी दर से चार गुना मुआवजा दिया जाएगा.

Editor's Picks