उधार नहीं देने पर दबंगों ने दूकानदार के साथ की मारपीट, अस्पताल में चल रहा है इलाज

PATNACITY : नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित गुलमहियाचक में आज दबंगो का कहर देखने को मिला. मिली जानकारी के अनुसार किराना दुकानदार विजय जायसवाल अपने दुकान पर बैठे थे. उसी समय लालमोहन राय दुकान पर पहुंचे. उन्हें विजय से कुछ सामान उधार मांगे.

 दुकानदार ने उधार देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद लालमोहन राय वापस चला गया. लेकिन बाद में लालमोहन राय अपने कुछ साथियो के साथ दुकान पर पहुंचे और विजय जायसवाल से मारपीट करने लगा. बीचबचाव करने पर उनकी पत्नी और बेटे की भी जमकर पिटाई की. 

इस घटना में विजय जायसवाल का पूरा परिवार जख्मी हो गया. पीडित के भाई राजीव ने बताया कि लालमोहन को उधार नही देने पर करीब दर्ज़नो लोगों ने दुकान और घर मे घुसकर लाठी, डंडे से सभी को बुरी तरह से पीटा है.सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हालांकि मौके पर पुलिस भी पहुंची थी. नदी थाना के एसएचओ ने बताया की मारपीट की घटना हुई है. लेकिन अभी पीड़ित की ओर से किसी तरह का आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. जैसे ही आवेदन आएगा. उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट