छत्तीसगढ़ से पिंडदान करने गया आ रहे 44 श्रद्धालुओं से भरी बस घाटी में पलटी,कई के बुरी तरह घायल होने की खबर
DESK : यूपी में तीर्थ यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पलट गई, जिसमें 44 लोग घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया गया कि छत्तीसगढ़ से यह बस 60 यात्रियों को लेकर पिंडदान के लिए गया जा रही थी, इसी दौरान यह बस चोपन से होकर गुजर ही रही थी कि मारकुंडी के पास पहुंचते ही अचानक पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में खलबली मच गई। हादसा इतना जोरदार था कि बस सवार यात्रियों की चीखें निकल आई।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि यह सभी तीर्थ यात्री छत्तीसगढ़ के हैं। एएसपी ने बताया कि सोनभद्र के भी डाला वैष्णो मंदिर में यह लोग बीती रात रूके थे। यह बस चोपन के मारकुंडी घाटी में ओवर स्पीड के चलते पलट गई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएम ने भी लिया संज्ञान
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।