राजस्थान से कोचस जा रही बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

राजस्थान से कोचस जा रही बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

SASARAM : सासाराम में अचानक उस समय अफरा तफरी मच गयी। जब चलती बस में अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद बस में सवार यात्री कूदकर इधर उधर भागने लगे। जिससे इलाके में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है की बस राजस्थान से कोचस जा रही थी। 


इसी बीच सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड पर वेदा गांव के पास बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालाँकि बस के चालक की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। 

हालाँकि इस घटना में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है। आग लगने की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ स्थानीय लोग भी पहुँच गए। जिससे आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट  

Editor's Picks