चलती ट्रेन में कारोबारी की हत्या ,पटना के नीमा हॉल्ट के पास हुई घटना से मचा हड़कंप, मारी ताबड़तोड़ गोलियां...

पटना- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने चलती ट्रेन में नीमा हल्ट के पास के पास मेरी गली के पास गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना के मुताबिक प्रकाश सिंह  घर से वापस लौट रहे थे तभी बदमासों ने गोली मार दी..

पटना से इलाज करा कर मंगलवार की रात को व्यवसाई घर लौट रहे थे तो दो अपराधियों ने जमीन व्यवसाई प्रकाश सिंह को गोली मार दी. उनका पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया जा रहा है. 

प्रकाश  पर पहले भी जानलेवा हो चुका था. इस बाबत प्रकाश ने पुलिस को सूचना दिया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ध्यान दिया होता ये घटना नहीं होती. परिजनों ने हत्या को लेकर केस किया है तो पुलिस ने भी मुकद्दमा दर्ज कराया है. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.

चलती ट्रेन में कारोबारी की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. प्रकाश सिंह  मसौढ़ी के रहने वाले थे और वे जमीन के  कारोबारसे जुड़े थे।