बक्सर डीएम और एसपी ने सिपाही भर्ती को लेकर कई परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, केंद्राधीक्षक और दंडाधिकारियों को दिए कई निर्देश

बक्सर डीएम और एसपी ने सिपाही भर्ती को लेकर कई परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, केंद्राधीक्षक और दंडाधिकारियों को दिए कई निर्देश

BUXAR : एससी एसटी संगठनों के भारत बंद के बीच आज बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके मद्देनजर जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल इटाढ़ी रोड लालगंज बक्सर, फाउंडेशन स्कूल मठिया इटाढ़ी रोड बक्सर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला दंडाधिकारी बक्सर के द्वारा संबंधित विद्यालयों के परीक्षा कक्ष में चल रहे परीक्षा की जांच किया गया। 

वहीँ डीएम और एसपी की परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के संबंध में प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखने का भी निर्देश दिया गया। 


Editor's Picks