मुंगेर के जमालपुर में मतदाता जागरूकता को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च, चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कवायद
मुंगेर- मतदाता जागरूकता को लेकर मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर दौलतपुर कॉलोनी में स्वीप कोषांग के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया .लोकसभा चुनाव के दौरान जमालपुर प्रखंड के दौलतपुर कॉलोनी अंतर्गत बीएमपी 9 परिसर स्थित मध्य विद्यालय से शुक्रवार की संध्या मतदाता जागरूकता को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया जिसकी अगुवाई स्वीप कोषांग की कविता कुमारी चौरसिया ने की मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर थे .
इस क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इसके अतिरिक्त आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया कहां गया कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे को अधिक से अधिक मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं का मतदान करना आवश्यक है इसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होनी चाहिए .
मौके पर बीएमपी 9 के दर्जनों जवान रेल कारखाना के प्रतिनिधि शामिल हुए कैंडल मार्च बीएमपी 9 मध्य विद्यालय से निकाल कर दौलतपुर रेलवे कॉलोनी के विभिन्न भागों में भ्रमण कर एटीपी स्कूल परिसर में संपन्न हो गया .
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान