दिल्ली से पटना आ रही कार का संतुलन हुआ खराब, छठ की तैयारियों में लगे ग्रामीणों को रौंदा, दो की मौत
BUXER : खबर बक्सर जिले से जुड़ी है, जहां छठ पूजा के लिए दिल्ली से पटना आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में कई लोगों के भी चोटिल होने की बात सामने आई है। ब्रह्मपुर थाने की पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हैं।
हादसा पटना फोरलेन एनएच 922 पर महाराजगंज गांव के पास हुआ है। घटनास्थल बक्सर और भोजपुर जिले की सीमा पर स्थित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में सवार एक परिवार दिल्ली से छठ के लिए घर लौट रहा था। इन लोगों को पटना जाना था। इसी बीच कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई है। वहींघटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हुआ है जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास हाईवे को जाम कर दिया है। ब्रह्मपुर थाने की पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हैं।