सीबीआई करेगी कोलकात्ता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और फिर हत्या की जांच, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

सीबीआई करेगी कोलकात्ता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और फिर हत्या की जांच, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

DESK : कोलकात्ता में बीते 8-9 अगस्त की रात 'राधा गोबिंद कर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले में देश भर में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शनों के बीच आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने बड़ा आदेश देते हुए इस जघन्य कांड की जांच की जिम्मेदारी अब सीबीआई को सौंप दी है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, सभी बयान कल सुबह 10 बजे तक सौंपे जाएंगे. 

 बता दें एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने यह कहा था कि फिलहाल 18 अगस्त तक वह पुलिस को जांच के निष्कर्ष तक पहुंचने का मौका देना चाहती है। 

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस के बाद जहां देशभर में चिकित्सकों में आक्रोश है तो वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा जैसे मामलों में पुलिसिया चूक को लेकर सवाल उठने लगे है. दुष्कर्म और हत्या के इस केस में कई खुलासे हुए हैं. वहीं, कोलकाता में रेप और मर्डर का शिकार हुई लेडी डॉक्टर के परिजनों को पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या और रेप का जिक्र

इस रिपोर्ट में हत्या, मौत से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गई है. इसमें बताया गया है कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर हुई थी. उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था. आरोपी ने दो बार उसका गला घोंटा था. उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी.

फिलहाल मामले में आरोपी भी गिरफ्त में है वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी अपराधी संजय रॉय शराब पीते हुए अश्लील फिल्में देखने का आदी था. वारदात वाली रात वो अस्पताल के अंदर कई बार आया गया था. आरोपी से पूछताछ, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं

8-9 अगस्त के रात की है वारदात

ये खौफनाक वारदात 8-9 अगस्त की रात की है, जब कोलकाता के 'राधा गोबिंद कर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी. इस डॉक्टर की उम्र 31 वर्ष थी, जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट थे, एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से था. उस रात को इन सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था.

हत्या के बाद किया रेप

इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब दो बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हॉल में चली गई. इसके बाद संजय रॉय पीछे के रास्ते से इस सेमिनार हॉल में आया और पहले उसने इस लड़की की निर्ममता से हत्या की और फिर उसका रेप किया. सबसे बड़ी बात ये है कि ये आरोपी ना तो अस्पताल के स्टाफ से था, ना ही किसी मरीज का कोई रिश्तेदार था. वो कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वांलटियर का काम करता था.

Editor's Picks