नालंदा में काम के दौरान छत से गिरकर सेंट्रिंग मिस्त्री की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
NALANDA : जिले के सिलाव थाना इलाके के हटियापर गांव के समीप मकान निर्माण के दौरान छत से गिरकर एक सेंट्रिंग मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक सोहडीह मोहल्ला निवासी राज कुमार महतो का 35 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार हैं। मृतक छोटी पहाड़ी मोहल्ला ननिहाल में बचपन से रह रहा था।
घटना के सम्बन्ध ने मृतक के परिजनों ने बताया कि एक स्कूल में मकान का निर्माण हो रहा था। उसी की छत ढलाई के लिए सेंटरिंग का काम करने गया था। परिजनों को किसी ने फोन कर बताया कि दीपक का एक्सीडेंट हो गया है। सदर अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद आनन फानन में अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत पाया गया। मृतक के दो बच्चे हैं। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया।
सिलाव थानाध्यक्ष मो इरफान खां ने बताया कि सेंटरिंग करने के दौरान पैर फिसलने से छत से गिर गए। इसके बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहां उनकी मौत हो गई। सोहसराय पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन के हवाले कर दिया गया है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट