बगहा में चार घरों में गैस लीक होने से लगी आग, लाखों की सम्पति जलकर राख
 
                    BAGAHA : धनहा थाना क्षेत्र के घघवा रूपही गांव में गुरुवार को आग लगने से दो लोगों के चार घर जलकर राख हो गए. अगलगी की घटना में लाखों की सम्पति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बताया जा रहा है की आग गैस के लीक होने के कारण लगी है. मिली जानकारी के अनुसार सिंघासन गोंड़ के घर करीब 9 बजे रात को खाना बन रहा था. तभी गैस सिलेंडर लीक होकर फुस के घर में पकड़ लिया और देखते ही देखते सिंघासन गोड़ एवं डब्लू गोड़ के घर के साथ चार घर जलकर राख हो गए.
किसी तरह ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में दोनों भाइयों के दो बाइक, दो साइकिल, धान, कपड़ा, गहना सहित लाखो के सम्पति जल कर राख हो गए.
इसकी सूचना धनहा थाना एवं अंचलाधिकारी को लिखित रूप में दे दी गई हैं. अचलधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है की गांव में आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गए हैं. जांच कराया जा रहा है. पीड़ित लोगों को सरकार के द्वारा उपलब्ध सहायता राशि दी जाएगी.
बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    