टूट की अटकलों पर चिराग पासवान का जवाब, - भ्रम फैला रही है RJD , अपने दिल को दिलासा दे रही है राजद
हाजीपुर-चिराग पासवान और उनकी पार्टी ने पिछले कुछ दिनों में कई मुद्दों पर ऐसा स्टैंड लिया जिसके बाद सियासी चर्चा होने लगी की क्या चिराग की पार्टी और BJP के बीच सब ठीक ठाक नहीं है !क्या चिराग पासवान का BJP से मोह भंग हो रहा है !
इस बीच RJD की तरफ से बात निकली की BJP चिराग की पार्टी को तोड़ने की साजिश में लगी है और लगे हाथ RJD ने चिराग को महागठबंधन में आने का ऑफर तक दे दिया .
लेकिन चिराग पासवान ने बिहार पहुँचते ही तमाम कयासबाजियों को सिरे से खारिज करते हुए RJD के दावों और उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. गुरुवार देर रात हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान से जब पार्टी में टूट और RJD के ऑफर को लेकर सवाल हुआ तो चिराग पासवान ने इसे सीधे सीधे RJD की साजिश बता दिया और कहा की RJD भ्रम फैला रही है.
हाजीपुर में जन्माष्टमी के एक कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान ने तमाम दावों को RJD की साजिस बताया और कहा की ऐसे दावे और ऑफर कर RJD अपने दिल को झूठा दिलासा दे रही है.
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार